नीमकाथाना: ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने मीटिंग कर नवनियुक्त एनएसयूआई नीमकाथाना और पाटन ब्लॉक की कार्यकारिणी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।छात्रसंघ चुनावों को आगाज करते हुए एसएनकेपी राजकीय पीजी कॉलेज में छात्रों को आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई। इस दौरान एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा संभाग प्रभारी के नेतृत्व में छात्रहितों का 5 सूत्रीय मांगपत्र का ज्ञापन कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरिश कुमार को सौंपा गया।
सम्मान समारोह में पीसीसी सदस्य सुमित मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र और युवा हमारे देश की आगामी पीढ़ी को सार्थक दिशा में कार्य करते हुए आगे बढ़ते रहने के प्रयास करने चाहिए। वर्तमान में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है, आम छात्र के लिए नये कॉलेज, गाँवों में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल और कृषि व आईटीआई कॉलेज जैसे व्यावसायिक संस्थान नीमकाथाना में खुलवाए हैं, जिसे युवाओं को जन-जन तक पहुंचाना होगा।
एनएसयूआई के राकेश नटवाड़िया ने बताया कि एनएसयूआई संगठन सदैव छात्रहितों के लिए सार्थक प्रयास करते हुए आगामी छात्रसंघ चुनावों में अच्छा प्रदर्शन कर विधानसभा चुनावों में मजबूत भागीदारी निभाने का कार्य करेंगे।
इस दौरान सरपंच सुरेश खैरवा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपेन्द्र दिवाच, पूर्व अध्यक्ष बलवीर खैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष विकास कुमावत, पाटन ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र खटाना, संजय यादव, रोहित कालावत, राजेश बाजिया, देवेन्द्र बिजारणिया, डिम्पल सैन, कमलेश मीणा, रवि खटाणा, अजय सैनी, उपाध्यक्ष प्रवीण सैनी, विजय सिंघल, सोनू मीणा, अशोक नानगवास, महासचिव धर्मेन्द्र यादव, सुरेश चेची, देशराज सैनी, दीपक यादव, प्रवक्ता महेश गुर्जर, कौशिन्द्र सैनी, श्योदान वर्मा, त्रिलोक शर्मा, सचिव राजू मीणा, मोहम्मद साहिल, नितेश कुमावत, केवल कुमार वर्मा, अभिषेक सैन, उमेश शर्मा, बन्टी मीणा, कोषाध्यक्ष अभय गर्ग, राजेश मीणा, मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा, राजाराम गुर्जर, प्रदीप स्यालोदड़ा, पूरण सिराधना सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।