नीमकाथाना: इलाके के सदर थाना अंतर्गत काली काला के पास एक सवारी गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार कोहिनूर स्कूल के संचालक मनोज कुल्हरी की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। शव को नीमकाथाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
ससुराल बैठने जाते समय हुआ हादसा
जानकारी मुताबिक कोहिनूर स्कूल संचालक मनोज कुल्हरी नीमकाथाना से अपने ससुराल चीपलाटा बैठने जा रहे थे, तभी गणेश्वर के काली काला के पास सवारी गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी पर सवार मनोज कुल्हरी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नीमकाथाना जिला अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोनों वाहन 20 मीटर दूर जा गिरे
जानकारी के मुताबिक तमाशबीनों ने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी की दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर लगने के बाद दोनों वाहन करीब 20 मीटर दूर जा गिरे। घटना की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।