नीमकाथाना: एसएफआई के राज्यव्यापी आह्वान पर एसएफआई नीमकाथाना तहसील कमेठी ने कमला मोदी कॉलेज प्राचार्य को कॉलेज आयुक्तालय जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा।
इकाई महासचिव निशा वर्मा ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष में सीट और खंड बढ़ाया जाए। क्योंकि प्रत्येक वर्ष बहुत से विद्यार्थी जो कॉलेज करना चाहते हैं वह अपना फॉर्म लगाते हैं परंतु सीट और खंड कम होने की वजह से उनका प्रवेश नहीं हो पाता है। जिसकी वजह से या तो उनको निजी महाविद्यालय में ऊंची फीस जमा करना पड़ता है। जो गरीब परिवार के विद्यार्थी हैं वह शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।
एसएफआई संगठन मांग करता है कि कॉलेज में सीट और सेक्शन और बढ़ाए। जिससे कोई भी विद्यार्थी जो कॉलेज में फॉर्म लगाएं वह शिक्षा से वंचित ना रहे।
इस दौरान तहसील महासचिव साधना सिंघल, तहसील उपाध्यक्ष सुनीता सैनी, तहसील संयुक्त सचिव सचिन गुर्जर, इकाई अध्यक्ष किरण सैनी, उपाध्यक्ष सविता कुमारी, सोनू, सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।