नीमकाथाना: छात्र संगठन एसएफआई ने शिक्षा के क्षेत्र में नीमकाथाना की विरासत रही एसएनकेपी कॉलेज को डूबने से बचाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
तहसील महासचिव साधना सिंघल ने बताया कि गत दिवस बारिश की वजह से कॉलेज की दीवार गिर गई, गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ।
छात्र नेता राकेश यादव ने बताया कि जिस प्रकार से यह सड़क का निर्माण अवैध रूप से हुआ था जिसमें नगर पालिका प्रशासन ने चंद पैसों के लालच में आकर कॉलेज को दबाने का प्रयास किया है।
पूर्व में भी उठाई थी आवाज
तहसील उपाध्यक्ष सुनीता सैनी ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर पूर्व में भी आवाज उठाई थी और आगे भी आवाज उठाते रहेंगे। यह मांग कर रहे हैं की इस मामले की जांच हो। दोषियों को जल्दी से जल्दी सजा मिले और जो क्षतिग्रस्त दीवार है उसका निर्माण कार्य जल्दी से कराया जाए। जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान कराया जाए।
ये रहे मौजूद
इस दौरान जितेंद्र यादव, सचिन कुमार गुर्जर, कमला मोदी कॉलेज इकाई अध्यक्ष किरण सैनी, विजेंद्र, लोकेश यादव, जितेंद्र रावत, सुनील गुर्जर, राहुल भास्कर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।