लोगों ने बताया कि कृष्ण छात्रावास में पहले सभा की गई। रैली निकाल खेतड़ी मोड पर उनका पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एसएनकेपी छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी अमित यादव दयाल का नांगल ने किया। उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान डॉ दिलीप यादव, राजेंद्र यादव, महेंद्र मांडिया, कैप्टन बलदेव यादव, सांवलराम यादव, एडवोकेट अनिरूद्ध यादव, डॉक्टर आरपी यादव, सुरेश रामपुरा, संजू ब्लूपुरा, कैलाश रामसिंहपुरा, दिनेश यादव, रामनिवास यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।