नीमकाथाना: पाटन बाईपास पर देर रात 2 बजे एक ट्रेलर व डंपर में भिड़त होने का मामला सामने आया हैं। भिड़त होने से ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें दोनों वाहन जलकर राख हो गए। चालकों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक एक ट्रेलर संदीप नेचाने ट्रांस्पोर्ट कंपनी जो कि नीमकाथाना की ओर से एवं डम्पर कोटपूतली की तरफ से आ रहा था। दोनों की तेज रफ्तार होने की कारण पाटन धांधेला रोड बाईपास पर भिडंत हो गई। जिसके कारण डम्पर में सार्ट सर्किट होने से दोनों वाहनों में आग लग गई। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसपर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेलर व डंपर ड्राइवर को बचाया गया। जहां उन दोनों को उपचार के लिए पाटन हॉस्पिटल में लाया गया।
पाटन थानाधिकारी राजेश व टीम संदीप मीणा गांवली के ड्राइवरों को अस्पताल पहुंचाया। आग बुझाने के लिए दमकल कोटपुतली व नीमकाथाना से बुलाई गई। इस दौरान पाटन बाईपास सड़क पर 2-3 घंटे लंबा जाम लगा रहा।