नीमकाथाना: एसएसबी जवान प्रमोशन के लिए धूप में दौड़ लगाते समय गश खाकर गिर गया। इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक जवान नीमकाथाना के मावंडा कलां के कुंडली निवासी हैं।
जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज बाबूखेड़ा स्थित एसएसबी के ट्रेनिंग सेंटर कुक, नाई, स्वीपर, हवलदार व अन्य पदों के कर्मचारियों के प्रमोशन की दौड़ हो रही थी। शनिवार शाम 5 बजे लगभग 100 जवान पांच किमी की दौड़ में प्रतिभाग कर रहे थे। तभी दौड़ते समय दाताराम गश खाकर गिर गया। हालत बिगड़ती देख जवानों को ओपी चौधरी अस्पताल ले जाया गया। जहां जवान दाताराम को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिवार से कहा, दौड़ हो जायेगी पास
जवान के भाई महिपाल ने बताया कि दौड़ में भाग लेने के कुछ समय पहले ही उसने अपनी पत्नी मीना से बात की थी। वह बड़ा खुश था और उसे पूरा यकीन था कि वह 5 किलोमीटर की दौड़ को पास कर लेगा। जवान की मौत की सूचना पत्नी को नहीं दी गई। जवान के एक बच्चा दो वर्षीय चिका है। उसकी पत्नी गर्भवती है।
जवान का पार्थिक देह पहुंचेगा कल, निकालेंगे तिरंगा यात्रा
जानकारी के मुताबिक एसएसबी जवान दाताराम सैनी की पार्थिक देह सोमवार को सदर थाना पहुंचेंगी। जहां से हजारों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।