नीमकाथाना। ग्राम पंचायत भूदोली के बृसिंहकाबास रोड़ पर ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पर दो फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। समय रहते आग पर काबू पाया गया। महावीर नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर में मकान के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। जिससे आग की लपटें उठीं हुई दिखाई दी।आग की सूचना फायर बिग्रेड व सदर पुलिस को दी गई। समय रहते फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। वहीं FRT एफआरटी टीम से संजय, घनश्याम भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य शुरू है।
भूदोली में ट्रांसफार्मर में लगी: फायर बिग्रेड ने समय रहते आग पर पाया काबू
May 22, 2023
0