पाटन। नित नए नवाचारों एवं शिक्षण के माध्यम से क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोकन में प्रधानाचार्य के निवेदन पर मुम्बई के अंत्योदय फाउंडेशन की ओर से खिलौना बैंक की स्थापना की गई है। इस खिलौना बैंक की स्थापना बच्चों के पढ़ाई के साथ साथ नए कौशलों को सीखने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि अंत्योदय फाउंडेशन वाले देश के कोने कोने में बेहतर शिक्षण व्यवस्था के लिए प्रयास करने वाले विद्यालयों में खिलौना बैंक की स्थापना के साथ साथ विद्यालय शिक्षकों एवं बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए ऐसा करते रहते है। प्रधानाचार्य नवीन टांक ने बताया कि खेल खेल में शिक्षण बालक को उसी उत्साह से सीखने की क्षमता देती है जो उसके स्वाभाविक खेल में पाई जाती है इससे बच्चे नए शिक्षण के प्रति लालायित रहेंगे। इस अवसर पर स्टॉफ सदस्य महिपाल, सुनीता, विजेंद्र, ख्यालिराम, फूसाराम, आशा, जगदीश, शिवराम सिंह, हरिनारायण, अजय कुमार, सत्यनारायण, ज्ञानवती, बाबूलाल सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।
डोकन विद्यालय में अंत्योदय खिलौना बैंक की शुरुआत
April 14, 2023
0