नीमकाथाना। महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास नीमकाथाना में संस्थान अध्यक्ष सुंदर मल सैनी की अध्यक्षता में साधारण सभा की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें पुरानी कार्यकारिणी भंग करके सर्वसमिति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष बंटेश कुमार सैनी, महासचिव झूथाराम सैनी गिरदावर, कोषाध्यक्ष बाबूलाल सैनी हीराकाली, उपाध्यक्ष रामनिवास सैनी, गोपाल प्रसाद सैनी कुरबड़ा, राजेंद्र प्रसाद सैनी मानपुरा, संगठन मंत्री मंजू सैनी, संरक्षक मंडल सुंदर मल सैनी, श्रवण कुमार सैनी, ताराचंद सैनी, प्रभु दयाल सैनी को बनाया गया। साधारण सभा में ताराचंद सैनी, प्रभु दयाल सैनी, गोपाल सैनी, नाथूराम सैनी, पहलाद सैनी, सुरेंद्र सैनी, रामस्वरूप सैनी, कैलाश सैनी, गुलाब सैनी, बृज लाल सैनी, बहादुर सैनी, रामेश्वर सैनी बहादुर मल सैनी, आनंदी लाल सैनी, बाबूलाल सैनी, अशोक सैनी, राजेंद्र सैनी मानपुरा आदि मौजूद रहे।
महात्मा फुले छात्रावास के बंटेश सैनी अध्यक्ष, झूथाराम सैनी महासचिव बनें
April 05, 2023
0