नीमकाथाना: जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रेन में मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद चोरी का मोबाइल खरीदने वाले युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।
जीआरपी थानाधिकारी गोपाल लाल ने बताया कि ट्रेन में चोरी के मामले में आरोपी राजेंद्र पुत्र जगदीश बावरिया निवासी वार्ड नं 9 सुंदरपुरा थाना जयपुर को कॉल ट्रेसिंग के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि चोरी का एक मोबाइल एक युवक को बेच दिया। जिसके बाद तुरंत दोबारा कॉल ट्रेसिंग की गई।
कॉल ट्रेसिंग के आधार पर चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी लालचंद पुत्र किशोरी लाल गुर्जर निवासी जोहडा का सुंदरपुरा कोटपूतली को सोमवार को कोतवाली से गिरफ्तार किया गया है। चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी को एसीएमएम रेलवे कोर्ट जयपुर के सामने पेश किया जाएगा।