नीमकाथाना: उपखण्ड में बढ़ती हुई चोरी नकबजनी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस निरन्तर अभियान चलाए हुए है। इसी क्रम में पुलिस ने गत तीन महीने पहले अभय कॉलनी में हुई चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि गत तीन महीने पहले नीमकाथाना की अभय कॉलोनी में परिवारजन के किसी प्रोग्राम में जाने पर पीछे से ताले तोड़ जेवरात व अन्य सामान पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया था।
थानाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि उक्त प्रकरण में पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई कर चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए शंकर उर्फ शंकरिया उर्फ कजोड़ बावरिया, सरवर अली पुत्र मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है।
पुलिस ने शंकर उर्फ शंकरिया उर्फ कजोड बावरिया से घटना में प्रयुक्त वरना कार, चोरी किये गये चांदी के सिक्के, प्रार्थी के जरूरी दस्तावेज, बैग व घटना में प्रयुक्त
औजार गुल्लेल, आरी, सरिया आदि बरामद किये है।
आरोपी सरवर अली पुत्र अली मोहम्मद निवासी उदयपुरवाटी से प्रकरण हाजा में खरीदा हुआ चोरी का माल सोने-चांदी के गहने बरामद किये हैं जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपये है।
अपराधियों को न्यायालय में पेश किया गया जहाँ उनको न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।