नीमकाथाना: शहर में इन दिनों चोरों का आतंक आए दिन सामने आ रहा हैं। जिससे पुलिस की गश्त दल पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। मामला सुभाष मंडी स्थित मनोज इलेक्ट्रिक कंपनी पर क्रेटा गाड़ी में सवार अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। करीब 2 बजे यहां से ढाई लाख रूपये का कॉपर वायर चोरी कर ले गए। दुकान मालिक की बेटी साक्षी को जाग होने पर बदमाशों ने जाते समय फायरिंग की घटना को भी अंजाम दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर गोली के छर्रे को मौके से जब्त किया।
बुधवार सुबह सुभाष मंडी व्यापारियों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। वहीं सम्पूर्ण बाजार बंद करने पर अड़े हुए हैं। दूसरी तरफ सुभाष मंडी व्यापार व व्यापार महासंघ में खींचतान देखने को मिली।
सुभाष मंडी व्यापार व व्यापार महासंघ अध्यक्ष में बंद करवाने की सहमति नहीं बनी। जिसको लेकर दोनों संगठनों में आक्रोश हैं। वहीं जाम की सूचना पर कोतवाल लक्ष्मी नारायण मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से समझाइश कर रहे हैं। गौरतलब है कि विगत दिनों शहर में तीन बड़ी चोरियों की वारदात हो चुकी जिसमें भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही।