पाटन। शनिवार दोपहर डाबला रेलवे स्टेशन अंडरपास के पास तेज रफ़्तार कैंपर गाड़ी ने साइकिल पर सवार 12 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने गाड़ी का पीछा कर पकड़ लिया। पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इधर, गुस्साए परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया।
जानकारी के मुताबिक रतननगर निवासी अभिमन्यू सैनी उम्र 12 वर्ष पुत्र रामानंद सैनी जो की अपने घर से जूते ठीक करवाने बाज़ार आया था। बच्चा जब जूते ठीक करवाकर साइकिल से वापिस अपने घर जा रहा था तो अचानक तेज रफ्तार कैंपर गाड़ी ने सीधी टक्कर मारी। जिससे की बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने मृत बच्चे का शव रोड़ पर रखकर अपना रोष प्रकट किया। जिससे की सड़क के दोनो ओर जाम लगा। घटना स्थल पर डाबला चौकी स्टॉफ एवं पाटन थानाधिकारी राजेश पहुंचे। कुछ समय बाद ही पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा एवं पाटन पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर लोगों से बातचीत व समझाईस कर मृतक बालक को पोस्टमार्टम के लिए पाटन हॉस्पिटल भेजा गया। तहसीलदार पाटन ने आश्वासन दिया की जो भी सरकारी मदद पीड़ित परिवार की होगी वह अवश्य की जाएगी। इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों में ओवर लोड बेखौफ वाहनों के प्रति काफी रोष दिखाई दिया। इस पर पाटन थानाधिकारी ने बताया की एक जनवरी से ओवर लोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।