नीमकाथाना: रेलवे स्टेशन पर अलसुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान अचानक तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के चपेट से एक व्यक्ति घायल हो गया। रैफर के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नीमकाथाना आदर्श कॉलोनी निवासी एडवोकेट पवन शर्मा रोजाना की तरह रेलवे स्टेशन पर मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे। जब ट्रैक के पास वॉक कर रहे थे तभी अचानक पीछे से आ रही तेज गति की ट्रेन की टक्कर से घायल हो गए।
जहां उन्हें राजकीय कपिल चिकित्सालय लाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण जयपुर रैफर किया गया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही गंभीर घायल होने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।
इसके बाद वापस राज्य कपिल चिकित्सालय उनके मृत शरीर को लाया गया और जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया। कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।