नीमकाथाना: अरावली शिक्षण में शनिवार को प्रवेशोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान सरगम-2022 बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ जितेंद्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
मुख्य अथिति डॉ जितेंद्र सिंह ने संस्थान के सभी टॉपर्स,खिलाड़ियों एवं राजकीय सेवा में चयनित छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित हुए सिंह ने कहा कि सबको अच्छे संस्कारो का अनुसरण करते हुए जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए।
संस्थान के निदेशक इंजी.कैलाश चन्द रोहिलाण ने अरावली मित्रो,आगन्तुक अथितियों व प्रबुद्धजनों का माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान रामदेव सिंह यादव, केपी मीणा, डॉ कैलाश चन्द बुनकर, सज्जन गुप्ता, सन्तलाल, रोहिताश सैनी, सुनील महला, सुरेश सैनी,कमल सैनी, अनिल यादव, रामपाल यादव, शब्बीर कुरैशी सहित समस्त स्टॉफकर्मी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन बी ड़ी सिंधी सीकर व आशु सिंह तंवर ने किया।