नीमकाथाना: राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का पंचायत समिति पाटन में ब्लॉक स्तरीय उद्घाटन समारोह का आयोजन रा उ मा वि डाबला में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीमकाथाना के विधायक सुरेश मोदी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाटन प्रधान सुवालाल सैनी ने की।
एसडीएम बृजेश गुप्ता,सीबीईओ पाटन सत्यप्रकाश टेलर, बीडीओ पाटन राजूराम सैनी, तहसीलदार पाटन मुनेश सिर्वा, डॉ दलीप यादव, सुजाता देवी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे।
सीबीईओ सत्यप्रकाश टेलर ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 29 अगस्त को राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का ब्लॉक स्तरीय उद्घाटन कर उनकी विधिवत शुरुआत की गई। सभी ग्रामीणों ने इन खेलों के प्रति रुचि दिखाई है।
इन खेलों के आयोजन से ग्रामीण स्तर पर खेलों के प्रति जागरूकता पैदा होगी। आगे चलकर इनमें से बहुत सी प्रतिभाएं राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। इन खेलों का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति लोगों को जागरूक करना है ।
इस अवसर पर एनसीसी केडेट्स ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथितियों को सलामी दी। प्रधानाचार्य झाबरमल यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व उनका आभार व्यक्त किया। विद्यालय की छात्राओं ने तिलक लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
खो-खो के खिलाड़ियों से परिचय करने के उपरांत टॉस करवाकर विधायक मोदी ने पाटन ब्लॉक के राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन हवासिंह यादव व गजेंद्र सिंह ने किया।
ग्राम पंचायत भूदौली में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया गया जिसमें लगभग 29 टीमों का गठन किया गया जिसमें 6 विभिन्न खेलों कि श्रेणीयो में खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण कराया है।
इस दौरान सरपंच दिनेश जांगिड़ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि व्यक्ति का खेलो से शारीरिक व मानसिक विकास होता है जिससे शरीर उर्जावान रहता है कार्यक्रम के शुभारंभ पर प्राचार्य रोहिताश मीणा, ग्राम विकास अधिकारी कैलाश चन्द्र सैनी, पटवारी सुनिल दायमा, पूर्व सरपंच प्रमोद कुमार, हजारी लाल सैनी, बीरबल मीणा सहित अन्य मोजीज लोग मोजूद रहे।।