नीमकाथाना: एचड़ीएफसी बैंक प्रबंधक व बैंक सेल्स मैनेजर जितेन्द्र सिंह तंवर के द्वारा उपभोक्ताओं की हड़पी गयी करोड़ों रूपये की राशि का पुनर्भुगतान करवाये जाने तथा दोषी बैंक कर्मचारी व बैंक प्रबंधन के विरूद्ध आवश्यक प्रभावी कार्रवाई करने को लेकर उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। पीड़ितों ने मामले से जल्द से जल्द प्रशासन की ओर से न्याय व तर्कसंगत कार्रवाई की मांग की।
ये था मामला
सुभाष मंडी स्थित एचडीएफसी बैंक में 38 लाख 58 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने का बैंक के फील्ड मैनेजर पर आरोप लगाया था। खुलासे के बाद कर्मचारी फरार हो गया। बैंक शाखा प्रबंधक व ग्राहको की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस थाने में शाखा के कर्मचारी सेल्स मैनेजर जितेंद्र सिंह तंवर के खिलाफ झांसे में लेकर धोखाधड़ी करने मामला दर्ज हुआ है।
कर्मचारी ने निर्धारित कोड ऑफ कंडक्ट एवं इथिकल स्टैंडर्ड फॉर एम्पलाई का गंभीर उल्लंघन करते हुए धोखाधड़ी की है।
आरोपी सेल्स मैनेजर जितेंद्र सिंह तंवर के खिलाफ बैंक में गबन करने को लेकर 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। मामले में पुलिस जांच कर रही है। आरोपी कर्मचारी को जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान राजेश मंगावा, कुलदीप चौधरी, धन्नालाल सैनी सहित कई लोग मौजूद रहे।