नीमकाथाना। सदर थाना अंतर्गत महावा के राजकीय विद्यालय में फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ने का मामला सामने आया हैं। थाने में डमी परीक्षार्थी के बैठने को लेकर मामला दर्ज हुआ है। सदर थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि महावा के राजकीय स्कूल में दसवीं की परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बैठने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर नाबालिग को निरुद्ध किया गया। जानकारी के मुताबिक राजकीय स्कूल में दसवीं परीक्षा आयोजित हो रही थी। मंगलवार को विज्ञान विषय का एग्जाम होना था। जिसमें नाबालिग परीक्षार्थी की जगह अन्य नाबालिग परीक्षार्थी बैठ गया। जिसने उत्तर पुस्तिका में सभी खाने भर दिए। शक होने पर परीक्षार्थी को पकड़ लिया गया। पूछताछ में सामने आया कि जिस परीक्षार्थी की परीक्षा थी उसका एक्सीडेंट होने से वह उपस्थित नहीं हो पाया। जिससे उसकी जगह परीक्षा देने आया। सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
पुलिस ने दसवीं परीक्षा में डमी परीक्षार्थी को निरुद्ध किया
April 05, 2022
0