नीमकाथाना। शेखावाटी विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों का छात्र प्रतिनिधि मंडल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद भूदोली के नेतृत्व में उच्च शिक्षामंत्री राजेंद्र सिंह यादव से मिला। विनोद भूदोली ने बताया कि इसी सत्र की प्रवेश प्रक्रिया दिसंबर-जनवरी महीने तक संपन्न हुई थी। समय अभाव के कारण इस सत्र का पाठ्यक्रम महाविद्यालयों में 50 प्रतिशत ही पढ़ाया गया है। इस लिए शेखावाटी विश्वविद्यालय में भी 50% पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षाएं आयोजित करवाई जानी चाहिए क्योंकि विश्वविद्यालय जोधपुर व राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर ने 50 प्रतिशत पाठ्यक्रम से सभी विभागों के नियमित व स्वयंपाठी विधार्थियों कि परिक्षाएं आयोजित करवाने व प्रायोगिक परीक्षाएं रिकॉर्ड व फाइल के आधार पर करवाने का निर्णय लिया है।
छात्र नेताओं ने उच्च शिक्षामंत्री को चेताते हुए कहा कि शेखावाटी विश्वविद्यालय के साथ दोगला व्यवहार क्यों ? छात्र नेताओं ने कहा कि यदि शेखावाटी विश्वविद्यालय में 50% पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा नहीं करवाई गई तो शेखावाटी विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 11 अप्रैल से दिया जाएगा। छात्र प्रतिनिधि मंडल में आकाश सैनी, अशोक सैनी, अनील छात्र नेता गुढा़ सहित दर्जनों छात्र प्रतिनिधि मौजूद रहे।