नीमकाथाना। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट मे 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को न्यू पेशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की घोषणा करने पर शिक्षक संगठन रेसला की नीमकाथाना इकाई ने विधायक आवास पर पहुँचकर माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर विधायक मोदी का आभार व्यक्त किया। शिक्षक संगठन ने गहलोत सरकार के कर्मचारी हितैषी फैसले पर आभार जताया। रेसला के ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द ढिलाण ने बताया कि रेसला ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार द्वारा व्याख्याताओ की वेतन कटौती को निरस्त कर दोबारा 18750₹ शुरुआती बेसिक की मांग की। विधायक से विधानसभा मे इस मुद्दे को उठाने की मांग की। विधायक मोदी ने रेसला द्वारा किये गये सम्मान के लिए साधूवाद दिया, साथ ही वेतन कटौती का मामला राज्य सरकार के संज्ञान मे लाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रेसला के ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द ढिलाण,जिला महामंत्री प्रवीण मिठारवाल,विरेन्द्र यादव,राजवीर चौधरी, हवासिंह यादव,संजीव शर्मा,खडग बहादुर मीणा,कमल किशोर मीणा व कैलाश बागडी सहित व्याख्याता उपस्थित रहे।
रेसला ने किया विधायक मोदी का सम्मान
March 05, 2022
0