अज्ञात कारणों से कालाकोटा की पहाड़ियों में लगी आग, ग्रामीणों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
March 18, 2022
0
नीमकाथाना। टोडा इलाके के गांव कालाकोटा के पहाड़ों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे करीब 8 हेक्टेयर वनस्पति जलकर खाक हो गई। उड़ती धुआं को देखकर कालाकोटा के ग्रामीण आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। कालाकोटा नवयुवक मंडल के युवाओं ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।यदि ग्रामीण आग बुझाने मौके पर नहीं पहुंचते तो और भी जंगल आग की चपेट में आ सकता था। लेकिन समय रहते ग्रामीणों ने अपने जंगल को बचा लिया।वन विभाग के कर्मचारियों के मौके पर नही पहुँचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। इस मौके पर आग बुझाने वाले दाऊ धाम के संत विनोद दास, कानाराम गुर्जर, नरसी राम गुर्जर, कृष्ण गुर्जर, सुनील गुर्जर, बाबूलाल गुर्जर, महावीर गुर्जर ,टोडा सरपंच प्रतिनिधि सीताराम यादव, सीताराम कुमावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।