नीमकाथाना। गणेश्वर में वीवो-पीएसआर ग्लोबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आज गणेश्वर अस्पताल को दो ऑक्सीजन कंसेंटरेटर भेंट किए गये। डॉ आनन्द कुमार,डॉ प्रदीप शर्मा, प्रो कौशल शर्मा,समाजसेवी रामोतार शर्मा, प्रधानाचार्य विजेंद्र शर्मा ने इस जन सेवा के लिए शिक्षक सुभाष शर्मा व पीएसआर टीम एवं वीवो के शंकर मीणा व नरेंद्र चौधरी का आभार प्रकट किया।। इस अवसर पर जेपी शर्मा, विजय अग्रवाल,ऋद्धिकरण अग्रवाल, विजय शर्मा,मूलचंद शर्मा, गोपाल स्वामी, सोमदत्त शर्मा, सुरेश सैनी,योगेश शर्मा,सुनील वर्मा,सहित काफी ग्रामीण व डॉ सुभाष,डॉ अनुषा,डॉ गौतम, पुष्पा कुमारी सहित समस्त मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।
गणेश्वर अस्पताल को भेंट किए दो ऑक्सीजन कंसेंटरेटर
February 24, 2022
0