नीमकाथाना। कोविड़ स्वास्थ्य सहायक कर्मियों को सैलरी नहीं मिलने पर उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष वीरेंद्र सैनी ने बताया कि 4 माह से स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर सैंपलिंग व टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी कार्य कर रहे हैं, लेकिन 4 माह बीत जाने के बाद भी सैलरी नहीं मिल रही।
जिसको लेकर 2 दिन पूर्व नगरपालिका में भी ज्ञापन देकर सैलरी देने की मांग की गई लेकिन कोई समाधान नहीं होने पर उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता को ज्ञापन देकर सैलरी जल्द से जल्द दिलाने की मांग की।
इस दौरान दलीप कुमार, योगेश टेलर, लीली गुर्जर, बलराम, बसंत, सुरेंद्र सन्दीप, विक्रांत गुर्जर, सोनिया शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।