नीमकाथाना। शहर के मावंडा आरएस स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में भामाशाह द्वारा सभी विद्यार्थियों को स्वेटर, जूते और जुराब वितरित किये गए। पीईईओ मांकडी शीशराम त्वीनवाल ने बताया कि कॉलेज व्याख्याता रामानन्द शर्मा और सेवानिवृत्त विकास अधिकारी रामगोपाल शर्मा द्वारा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को स्वेटर, जूते और जुराब दिए गए। इन सभी चीजों को पाकर सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी। विद्यालय स्टाफ द्वारा भामाशाह का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सभी ने भामाशाहों के इस पुनीत कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि राजेश जेफ, सोनम यादव, रविशंकर जेफ, भानू प्रकाश शर्मा, हीरालाल यादव, सुरेश खारड़िया, गोकुल राम जाट, नन्जू कुमार महरानिया, रोहताश शर्मा, नाथूराम उपस्थित रहे।स्टाफ द्वारा सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया गया।
मावंडा आरएस की सरकारी स्कूल में बच्चों के स्वेटर और जूते पाकर खिले चेहरे
January 22, 2022
0