नीमकाथाना: कपिल चिकित्सालय के सामने पंसारी कॉम्प्लेक्स में स्थित पूनम एक्स-रे व डायग्नोस्टिक सेंटर के ताले तोड़ कर चोर सीबीसी जांच की मशीन व कम्प्यूटर, प्रिंटर चोरी कर ले गए।
सेंटर के मालिक सुभाष जाट झालरा हाल निवासी अभय कोलोनी ने बताया कि 13 जनवरी को शाम वह दुकान बंद करके घर चला गया था। सुबह पड़ोसी दुकानदार ने फोन करके सूचना दी। दुकान के ताले टूटे हुए है।
सुभाष तुरन्त सेंटर पर पहुंचा ओर देखा तो दुकान से सीबीसी जांच मशीन, कम्प्यूटर व प्रिंटर गायब मिले, सुभाष ने तुरन्त कोतवाली पुलिस को इसकी इत्तला दी और मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।