पाटन। क्षेत्र में अनेक जगहों पर गंदे पानी व गंदगी के ढेर लगे हुए हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं! ऐसा ही मामला पाटन के वार्ड नंबर 11 का है। जिसमें काफी सालों से गंदगी की समस्या से वार्ड वासी परेशान नजर आ रहे हैं। वार्डवासियों ने बताया कि वार्ड नंबर 11 में जगह जगह गंदा पानी भरा हुआ है। इस रास्ते में से निकलना भी मुश्किल है। रोड को ऊंचा कर दिया गया जिससे घरों में पानी घुस जाता है। सरपंच और शासन प्रशासन को कई बार इस मामले की शिकायत कर दी, लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि चुनाव के समय तो जनप्रतिनिधि वोट लेने के लिए आम जनता से अनेक लुभावने वादे करते हैं भरोसा देते हैं। लेकिन सत्ता पर काबिज़ होने के बाद वादा भूल जाते हैं। जनप्रतिनिधियों को वार्ड वासियों की समस्या पर ध्यान दिया जाना चाहिए और गंदगी से निजात दिलाई जानी चाहिए। क्योंकि एक ओर जहां कोरोना व अन्य रोगों के संक्रमण वर्तमान समय में चल रहे हैं दूसरी ओर इस गंदगी से और संक्रमण बढ़ने की बीमारियां फैलने की संभावना है तो क्या सरपंच जनता को संक्रमण में बीमारी की ओर धकेलने के जिम्मेदार होंगे।