नीमकाथाना। पालिका क्षेत्र में फर्जीयत पट्टे जारी करने को लेकर उपजिला कलेक्टर नीमकाथाना को निर्देशक स्वायत्त शासन के नाम ज्ञापन सौंपा। गृह निर्माण सहकारी समिति के सदस्य सुभाष नेहरा कामरेड एडवोकेट रामावतार लांबा ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक क्षेत्र नीमकाथाना के पास स्थित अग्रसेन कॉलोनी के लिए गृह निर्माण सहकारी समिति का रजिस्ट्रेशन नंबर 179बी 16/11/1972 में हुआ। उक्त समिति के अध्यक्ष द्वारा पीले रंग के पट्टे जारी किए गए। पूर्व में समिति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। डेमो फोटो
अध्यक्ष की मृत्यु उपरांत नियुक्ति हेतु निर्वाचन अधिकारी चुनाव कराने आए किंतु मौके पर मतदाता सदस्य सूची में बहुत से मतदाता सदस्यों के नाम नहीं होने से भारी विरोध के चलते समिति का चुनाव स्थगित कर दिया गया। समिति के अध्यक्ष की मृत्यु उपरांत अध्यक्ष का पुत्र ऋषिमंगल अपने आपको अध्यक्ष बनाकर कार्यवाहक अध्यक्ष बनकर अग्रसेन कॉलोनी नीमकाथाना में उक्त समिति द्वारा जारी पूर्व के पट्टे के प्लाट होल्डरों से भारी रकम वसूल कर रहा है। उक्त समिति के पट्टे पीले रंग के अब हाल सफेद कागज पर प्रिंट कर फर्जी पट्टे जारी कर रहे हैं। पालिका के अधिकारियों को भी उक्त प्रकरण का मालूम है। इन्हें पट्टे जारी करने का कोई अधिकार नहीं है, फिर भी पालिका प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। उक्त समिति के पट्टे जारी करने से राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है।