नीमकाथाना। इलाके के भगेगा के पास परिवहन विभाग ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। उपपरिवहन अधिकारी रॉबिन सिंह ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत मिल रही थी। जिसपर 6 ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिनसे करीब 1 लाख 50 हजार का जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही एक डंपर को जप्त किया।गोविंदपुरा भगेगा होते हुए यह डंपर गुजर रहे थे।
ग्रामीणों की शिकायत पर 15 दिन पहले भी परिवहन विभाग ने चार डंपरो के खिलाफ कार्रवाई की थी।उसके बाद से यह डंपर रास्ते से आना बंद हो गए थे लेकिन दो दिन पूर्व फिर से यह डंपर इस रास्ते से गुजरने शुरू हो गए। जिसपर ग्रामीणों ने विभाग को शिकायत की जिस पर फिर से कार्रवाई करते हुए छह डंपर के खिलाफ कार्रवाई की। बता दें कि ओवरलोड डंपर के खिलाफ पहले भी ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। उसके बाद कुछ दिन पहले पुलिस और ग्रामीणों के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई थी जिससे पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर मुकदमे भी दर्ज किए गए थे।