पाटन: पंचायत समिति पाटन के निकटवर्ती गांव करजो के राहुल यादव पुत्र कृष्ण यादव ने यूथ गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया मथुरा मे अंडर 19 प्रतियोगिता मे 100 मीटर रेस मे सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।
राहुल के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों जोरदार स्वागत किया।ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।इसके बाद गाङी मे बैठाकर डीजे के गानों पर नाचते हुए गांव के चक्कर लगाया तथा बाबा मोटा का आशिर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान धर्मपाल यादव, सतीश यादव ,महेंद्र यादव, हनुमान , लालचंद यादव , प्रदीप आर्य , मुकदम प्रकाश , मुकदम हीरालाल सहित सैकङो लोग मौजूद रहे।