नीमकाथाना। संवैधानिक विचार मंच संस्थापक गीगराज जोड़ली ने बताया कि अध्यक्ष जुगलकिशोर वर्मा व शिवचरण फंडा के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिसमें बताया कि क्षेत्र के समस्त राजकीय विद्यालयों में भारतीय संविधान की उद्देशिका के मूलपाठ के वाचन की पालना व पेंटिंग करवाई जाए। राजकीय विद्यालयों में सह-शैक्षिक प्रार्थना सभा क्रियाकलापों में विद्यार्थियों की भारतीय संविधान की उद्देशिका में निहित मूल्यों से परिचित कराने और जागरुकता बढ़ाने के लिए दिनांक 24 जनवरी को एक परिपत्र जारी किया गया था।
ज्ञापन में मांग की है कि कोविड का प्रभाव कम होने के बाद उपरोक्त आदेश की पालना को लेकर क्षैत्र के संबंधित विभाग व विद्यालयों को आदेश की प्रति के साथ रिमांइडर भेजकर वाचन सुनिश्चित कराया जाये।
इसी के साथ 26 नवंबर, संविधान दिवस से 10 दिसंबर, मानवाधिकार दिवस पखवाडे़ के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान के दौरान ये मांग की गई है कि प्रार्थना सभा में वाचन और सभा स्थल पर संविधान की उद्देशिका की पेंटिंग कराई जाये।