नीमकाथाना। ग्राम पंचायत हरजनपुरा में विधायक सुरेश मोदी द्वारा नये पंचायत भवन का उद्वघाटन कर नींव रखी। सभी ग्रामीणों ने विधायक मोदी का माल्यार्पण और साफा पहनाकर कर स्वागत किया। पंचायत भवन का निर्माण 49 लाख रूपये की लागत से किया जाएगा। पंचायत भवन में निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाएगा। विधायक मोदी ने कहा की किसी भी क्षेत्र का विकास एकजुटता से होता है। आप सब आपस में एकजुटता बनाए रखें एवं कोई कार्य या विचार करें, तो एक राय बनी रहे। इसका सुखद परिणाम भविष्य में दिखने लगेगा। उन्होने स्वच्छता, शिक्षा सहित अनेक विषयों में विस्तृत जानकारी दी एवं इसके लिए प्रेरित किया। इस मौके पर एडीएम अनिल महला, प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव, जि.प.स. संतोष मीणा, पंस. विद्या देवी, सरपंच पवन कुमार, राजपाल डोई, गोपाल मोदी, पूर्व सरपंच मालाराम वर्मा, भोलाराम गुर्जर, सुरेश जागिड़, रोहित कालावत, डिम्पल सैन, ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।
हरजनपुरा में नवीन पंचायत भवन का विधायक मोदी ने किया उद्घाटन
November 08, 2021
0