उपखंड के ग्राम चला एवं गोविंदपुरा का है मामला
नीमकाथाना(मनीष टांक) उपखंण्ड क्षेत्र के ग्राम चला गोविन्दपुरा मार्ग होते हुये जस्सी का बास, सागर की ढाणी, भगोठ व अन्य छोटी छोटी ढाणी की लिंक रोड़ों से रातभर गुजरने ओवरलोड डम्परों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता को रालोपा अध्यक्ष ओमप्रकाश नेहरा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में अवगत कराया कि पूर्व में भी ग्रामीणों ने ओवरलोड डंफर के खिलाफ कार्यवाही को लेकर विधायक सुरेश मोदी तथा प्रशासन को अवगत कराया उसके बाद आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ज्ञापन के जरिए प्रशासन से इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही की मांग की।
इस दौरान आरएलपी के युवा मोर्चा तहसील उपाधय्क्ष रोशन चौधरी , तहसील प्रभारी संदीप चन्देलिया , महासचिव मदन वर्मा, प्रभारी अनिल मंगावा कैलाश लाम्बा, नरपतसिंह, बहादूर सिंह, सुरेन्द्र सिंह,कमलेश तेतरवाल, सूरत सिंह, मनोहर वर्मा, अजित सिंह,अशोक नरवाल, रमेश सहित सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे।