पाटन। ग्राम पंचायत मौठूका में बुधवार को प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि एक ही छत के नीचे आम लोगो की समस्या का निस्तारण करना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है इस दौरान 22 विभाग के कर्मचारी लोगो से उनकी समस्या जानकार मोके पर निराकरण करने कार्य किया। पीएम आवास योजना के तहत आवेदक अनिता देवी पत्नी मोहनलाल के पास रहने के लिए पक्का घर नहीं था। प्रार्थी ने प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मौठूका में अपने पक्के मकान के लिए आवेदन किया। उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने इस आवेदन पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए प्रार्थी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान स्वीकृत करवाया। कार्यक्रम मे खाता दुरुस्त 195,सहमति से खाता विभाजन 15, प्रचलित रास्ते 05,नामांतरण 98,सीमा ज्ञान 41 अतिक्रमण हटाना 02,जारी पट्टे 54,नवीन जॉब कार्ड 11,मृदा स्वास्थ्य कार्ड 45,पीएम फसल बीमा योजना 806,पाइपलाइन हेतू अनुदान 30000,इस श्रम कार्ड 22,दिव्यांग प्रमाण पत्र 03,जारी पास 18,अल्पकालीन ऋण 24.38 लाख छात्राओ को साइकिल वितरण 60,सहित अनेक कार्य का मोके पर निराकरण किया गया।इस दौरान नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, बृजेश गुप्ता उपखण्ड अधिकारी , पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी, विकास अधिकारी रेखा रानी व्यास ,तहसीलदार सत्यवीर यादव कैंप में मौजूद रहे।
पीएम आवास योजना के सहयोग से अनिता को मिला खुशियों का आशियाना, प्रशासन का जताया आभार
November 17, 2021
0