करीब 50 टीमें ले रही है हिस्सा
नीमकाथाना(मनीष टांक) क्षेत्र के युवाओं में खेल की भावना को जाग्रत करने व युवाओं को और क्रिकेट प्रेमियों को एक बेहतर मंच देने के उद्धेश्य से नीमकाथाना के जोड़ला जोहड़ा में जीपीएल का हरियाणा मशहूर युवा समाजसेवी हर्ष छिकारा, आरएलपी प्रवक्ता महिपाल महला, वीर तेजा सेना प्रदेशाध्यक्ष पवन ढाका और तेजवीर सेना प्रदेशाध्यक्ष दिलसुख राय चौधरी ने फीता काट कर शुभारंभ किया।इससे पहले शाहपुरा रोड़ से युवाओं ने स्वागत करते हुए रैली निकाली जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए खेल ग्राउंड पहुंचीं। जहां मंचस्थ अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। सभी वक्ताओं ने खेलों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। यह प्रतियोगिता क्षेत्र की अबतक कि सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता में से एक होगी।जिसमें करीब 50 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें विजेता टीम को जीतने पर 21 हजार रुपये व उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। इस दौरान दल्लाराम चौधरी, हरीसिंह लोचिब, देवेन्द्र चौधरी , दिलबाग लोचिब, रणवीर सिंह, मुकेश सामोता, नाहर सिंह मंगावा, रोहिताश , मनोज, विकास चौधरी, केके देशवाल , विजय लोचिब , रूबी जाखड़ , संदीप लोचिब, धर्मेंद्र सैनी सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे।