शराब ठेकों में गारंटी की बाध्यता समाप्त करने की मुख्यमंत्री से लगाई गुहार।
नीमकाथाना- शराब ठेकों में गारंटी की बाध्यता खत्म करने एवं कम्पोजिट फीस माफ करने की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्र के शराब ठेकेदारों ने उपखंण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता के जरिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
शराब ठेकेदारों ने ज्ञापन में अवगत कराया कि कोरोना महामारी आर्थिक मंदी के चलते शराब ठेकों में 30 प्रतिशत शराब का भी उठाव नहीं हो पा रहा है जिसके चलते शराब ठेकेदार कर्ज के बोझ तले दबे जा रहे हैं। शराब ठेकेदारों ने राज्य सरकार से मांग की है कि हैं कि शराब ठेकों की गारंटी बाध्यता समाप्त की जाए, नई शराब नीति में बोली होने के कारण कम्पोजिट फिस का कोई औचित्य नहीं है इसलिए इसे हटाया जाए। समस्त प्रकार की राइडर समाप्त की जाए।
शराब ठेकेदारों ने राज्य सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने पर शराब दुकानों को ताले लगाकर सरेंडर करने की बात कही। इस दौरान जगमालसिंह, राकेश कुड़ी, सचिन यादव, शिवराम गुर्जर, मनोज, अभिषेक मोदी, रामानंद शर्मा, सांवरमल मीणा, सुरेंद्र सिंह, महावीर प्रसाद, वीरेंद्र सिंह सहित अनेक शराब ठेकेदार उपस्थित रहे।