तहसीलदार के पत्र आदेश की अवहेलना करने को लेकर ज्ञापन सौंपा
September 03, 2021
0
नीमकाथाना। राजस्व गाम भूदौली के भूमि खसरा नम्बर 1349/1, 1347 कुल रकबा 0. 46 में तहसीलदार के आदेश की अवहेलना करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मुकेश कुमार सैनी निवासी जोहडा उपरली ने अवगत करवाया कि राजस्व ग्राम भूदौली के खसरा नम्बर 1349/1, 1347 कुल रकबा 0.46 है. पर चौथूराम पुत्र जैया, शीशराम पुत्र माधाराम द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। जिसपर तहसीलदार को जरिये प्रार्थना पत्र सूचित किया गया था। जिसमें तहसीलदार द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर को पुलिस इमदाद बाबत पत्र लिखा गया था। लेकिन आज तक उक्त अतिक्रमण बाबत किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए तहसीलदार के आदेश की सरेआम अवहेलना पुलिस द्वारा की गई है। उक्त अतिक्रमण बाबत किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण उक्त अतिक्रमण करने वालो के होसलें बुलन्द हो गये हैं। शिकायतकर्ता लगातार साल भर से अतिक्रमण सम्बन्धित अधिकारियों को मौखिक व लिखित अवगत करवाता आ रहा है लेकिन सम्बन्धित अधिकारी आज तक उक्त अतिक्रमण के बारे में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। ज्ञापन में मांग की है कि उक्त प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के आदेश प्रदान करे एवं अति शीघ्र अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की जाए।