नीमकाथाना। पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा प्रकरण दर्ज होने के बाद प्रकरण में शामिल बदमाशों व वांछित वाहन के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुये थे। प्राप्त आदेशों की पालना में अति. पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव व उप अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा नीमकाथाना के निकटतम सुपरवीजन में बृजेशसिंह तंवर थानाधिकारी पाटन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम में कांस्टेबल महावीर सिंह, हंसराज, देशराज, राकेश कांन्सटेबल साईबर सैल सीकर ने सुभाष व रामफल को गिरफ्तार किया है। मंगलवार 6 सितंबर को परिवादी अशोक यादव पुत्र रामेश्वर लाल यादव निवासी पाटन ने पुलिस थाना पाटन में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में लिखा है कि प्रार्थी की करजो मोड़ पर सुपर मेडिकल स्टोर के नाम से दवाईयों की दुकान है। मंगलवार शाम 6 बजे दुकान पर एक मेजर डी.आई. न. आरजे 23 यूबी 6079 तेज रफ्तार दुकान पर आई जिसमें से तीन लड़के उत्तर कर आये और मुझे कहा कि तेरे पास जितने भी पैसे है चुपचाप निकाल कर हमे दे दो नहीं तो तुझे जान से मार देंगे। और मेरे मना करने पर उन्होंने काउन्टर के लात मारी व गल्ले से जबरन पैसे निकालने का प्रयास किया। मेरे शोर मचाने पर आस-पास के लोग वहा आ गये तो मुझे ऐलानिया धमकी देकर भाग गये। पुलिस थाना एएसआई महावीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में वांछित वाहन मेजर डीआई नम्बर आरजे 23 यूबी 6079 के स्वामी के आधार एवं कान्टेबल राकेश कुमार की तकनिकी सहायता से वांछित अपराधिकयों की तलाश की गई। प्रकरण के आरोपी सुभाष पुत्र महावीर प्रसाद गुर्जर उम्र 25 साल निवासी बबेरा थाना बानसूर जिला अलवर, रामफल पुत्र दाताराम गुर्जर उम्र 22 साल निवासी बबेरा थाना बानसूर जिला अलवर को प्रकरण संख्या 399/2021 धारा 384, 451, 506, 34 भादस में बापर्दा गिरफ्तार किया गया एवं वांछित वाहन जीप को पाटन पुलिस ने जब्त कर कब्जे में लिया गया। वहीं मुल्जिमों से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
दुकानदार को धमकाने वाले आरोपी 8 घंटे में डिटेन कर किया गिरफ्तार
September 07, 2021
0