नीमकाथाना। इलाके के पाटन थाना अंतर्गत देर शाम बंदूक के बल पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यापारी से 15 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार कोटपूतली रोड़ कांग्रेस कार्यालय के पास व्यापारी अपनी दुकान बंद कर रहा था। उसी समय बाइक पर तीन बदमाश आए और बंदूक के दम पर वहाँ रखा बेग लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पाटन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वही घटना को लेकर लोगो मे दहशत का माहौल बन गया। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत दलपतपुरा के बॉर्डर के पास सैनिक परिवार के साथ घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने मारपीट की। बदमाशों ने कीमती सामान व कुछ अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना को लेकर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
पाटन में कांग्रेस कार्यालय के पास बंदूक के दम पर कपड़ा व्यापारी के साथ लूट
August 12, 2021
0