होटल से बाइक व रुपए चोरी के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
August 14, 2021
0
नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने होटल से बाइक चोरी एवं रुपये चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी होटल में ही काम करता था। कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 अगस्त 2021 को परिवादी रूडमल ने उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि मालनगर बाईपास पर प्रिन्स रेस्टोरेन्ट होटल है जहा पर रमेश कुमार पुत्र रामसिंह नेपाली काम करता था जो 31 जुलाई को गल्ले से रुपये व मोटर साईकिल लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम गठित कर तलाश शुरू की। तलाश के दौरान घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज देखे एवं सुचना संकलन की गई। होटल से चोरी का आरोपी रमेश कुमार नेपाली पुत्र रामसिंह जाति राजपूत निवासी डोटी दीपायल थाना पिपला जिला सिलगडी नेपाल हाल वार्ड न० 19 छावनी स्टेण्ड नीमकाथाना को दस्तयाब कर पुछताछ कर गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में चोरी की गई मोटर साईकिल व रुपयों की आरोपी से बरामद की गई। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।