पाटन(दीपक सिंह) जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा अवैध हथियार रखने वालों व सप्लाई करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुये थे जिनकी पालना में रतन लाल भार्गव अति. पुलिस अधीक्षक व गिरधारी लाल शर्मा पुलिस उप अधीक्षक नीमकाथाना के निकटतम सुपरवीजन से पाटन थानाधिकारी बृजेशसिंह तंवर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम में इन्तयाज खान, हरिराम हैड कानि, बालूराम कानि, देशराज कानि ने बरड़ा बोपिया के जगतग्राम रामानन्दचार्य कबीर आश्रम से अवैध देशी कट्टा मय कारतूस के साथ एक बदमाश को हिरासत में लिया है। पाटन थानाधिकारी ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर आश्रम में एक व्यक्ति जिसके पास हथियार है। मिली सूचना पर इन्तयाज खान ने टीम के साथ आश्रम बरड़ा बोपिया पहुंचे जहां सूचना के अनुसार एक व्यक्ति बैठा हुआ था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसको रोककर जांच की गई तो उसके पास पेंट की जेब में एक देशी पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस मिले। आरोपी विकास उर्फ विक्की पुत्र किशनलाल जाति गुर्जर उम्र 20 साल निवासी गोनेडा थाना पनियाला जिला जयपुर को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि गिरफ्तार अभियुक्त विकास उर्फ विक्की पुत्र किशनलाल शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ पूर्व में भी थाना पनियाला व कोटपूतली में आर्म्स एक्ट मारपीट, हत्या का प्रयास आदि के 5 प्रकरण दर्ज है। वहीं पाटन पुलिस आरोपी से हथियार रखने का उद्देश्य हथियार लाने के बारे में जांच जारी है।
अवैध देशी कट्टा मय कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार
August 24, 2021
0