नीमकाथाना। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के तत्वधान में एक दिवसीय विग्नर्स कोर्स कार्यशाला का आयोजन किया। इसमें नीमकाथाना व पाटन के स्काउट गाइडर ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सीबीईओ सत्य प्रकाश टेलर ने शुभारम्भ किया। गिरधारी लाल और निर्मला देवी प्रधानाचार्य ने स्काउटिंग क्या है ? स्काउट आंदोलन का विकास, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डा गीत आन्दोलन की शाखायें - रोवर, स्काउट कब, टमटोला, रेजर गाइड, बुलबुल, के बारें बताया गया। इस अवसर पर सचिव दिलीप तिवाड़ी ने वृक्षारोपण व पक्षी घोषला भी लगाया गया।
एक दिवसीय विग्नर्स कोर्स कार्यशाला का आयोजन
August 05, 2021
0