नीमकाथाना। राजकीय कपिल अस्पताल जिला अस्पताल में क्रमोन्नत होने की वित्तीय स्वीकृति जारी होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। यहां अब दुर्घटनाओं सहित अनेकों बीमारियों के ईलाज को लेकर सुविधा उपलब्ध होगी। आपको बता दे कि राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में उप जिला अस्पताल को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने के लिए घोषणा की गई थी। जिसकी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने नीमकाथाना को जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने एवं नए पदों की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यहां अब अस्पताल में 100 की जगह 150 बेड़ो की सुविधाएं मिल पाएगी। इसके लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए है।
अस्पताल में बढ़ेगा स्टाफ, मिलेगी सुविधा
पीएमओ डॉ. जीएस तंवर के मुताबिक जिला अस्पताल बनने से स्टाफ में बढ़ोतरी होगी। यहां 33 विशेषज्ञ डॉक्टर एवं 55 नर्सिंग स्टाफ के पद मिले हैं। फिजियोथैरेपिस्ट का नया पद सृजित हुआ है। इससे मरीजों को फीजियोथैरेपी करवाने के लिए निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। स्टाफ की संख्या बढ़कर 150 से अधिक हो जाएगी। अस्पताल क्रमोन्नति एवं 150 बेड होने पर 46 नए पदों की स्वीकृति मिली है।
अब जिला अस्पताल में वरिष्ठ विशेषज्ञ 4, कनिष्ठ विशेषज्ञ 12, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी 3, चिकित्साधिकारी 12, चिकित्साधिकारी डेंटल एक, उपनियंत्रक एक, नर्सिंग अधीक्षक एक, नर्स प्रथम श्रेणी 8, नर्स द्वितीय श्रेणी 46, फार्मासिस्ट दो, रेडियोग्राफर 9, लेब टेक्नीशियन 7, डेंटल टेक्नीशियन एक, नेत्र सहायक एक, कनिष्ठ लेखाकार दो, वरिष्ठ सहायक एक, कनिष्ठ सहायक तीन, वार्ड बॉय 15, सफाई कर्मचारी 8, मशीन विद मैन एक, फिजियोथैरेपिस्ट एक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद स्वीकृत हुए हैं।