नीमकाथाना। कस्बे के वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान जाट छात्रावास में रविवार को राजस्थान युवा जाट महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री सत्यनारायण चौधरी के नीमकाथाना आगमन पर समाज बन्धुओं ने स्वागत किया। जाट छात्रावास में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में अध्यक्ष हरिसिंह गोडावास, दल्लाराम चौधरी ने साफा माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के युवाओं को अपने जीवन में बड़ा लक्ष्य निर्धारित कर कठोर मेहनत से उसको प्राप्त करने के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जाट समाज की बेटी मुक्ता राव का उदाहरण देते हुए युवाओं को प्रेरित करते हुए युवाओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं में उच्च स्तर पर प्राप्त कर समाज में युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनने की बात कही। इस दौरान संस्थान पीटीआई बिडदी चन्द बिजारणियां, बलवीर कृष्णिया, देवेन्द्र लोचीब, माला एजुकेशन सीकर के प्रशांत सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
युवा जाट प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी का किया स्वागत
July 18, 2021
0