नीमकाथाना। ग्राम नयाबास में लेडा बाबा के परिवार में से मालीराम मीणा ने अपने हिस्से में से एक बीघा बहुमूल्य जमीन पशु चिकित्सालय भवन के लिए दान की, जो एक बहुत ही उदारता और प्रशंसनीय कार्य है। वहीं तहसीलदार सत्यवीर यादव के द्वारा उनका साफा पहनाकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया गया। कहा कि ऐसे दौर में जहां एक इंच के लिए लोग लड़ते हैं उसी दौर में इन्होंने अपनी भूमि में से एक बीघा जमीन दान की है। इस मौके पर स्थानीय शिक्षाविद सुभाष मीणा, श्रीराम मीणा आईटीओ, रतिराम बैंक प्रबंधक आदि ने बताया कि भामाशाह माली राम मीणा के इस कदम को लेकर ग्रामीणों ने भी इनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान पटवार संघ अध्यक्ष जयसिंह मीणा, सुगनाराम मीणा, गीगाराम मीणा, सरपंच प्रतिनिधि सोनू सेन, रमेश मीणा, रामनिवास मीणा, जुगल किशोर मीणा बैंक प्रबंधक, मनोज कुमार, राजेंद्र ट्रेलर आदि मौजूद रहे।
ग्राम नयाबास में भामाशाह मालीराम मीणा ने पशु चिकित्सालय के लिए भूमि दान की
July 10, 2021
0