नीमकाथाना।उपखंड क्षेत्र की ढाणी हेमावाली में पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया जा रहा है। ऐसा ही एक किस्सा सामने आया जहां हेमावाली से जहां महज आठ साल के हार्दिक यादव पुत्र दिनेश कुमार यादव अपनी दादी मां की याद में करीब 21 पेड़ लगाए है। और साथ ही सभी पेड़ों की देखभाल करने का जिम्मा उठाया। यादव कहते है कि हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए जिससे देश में आई आपदा ऑक्सीजन की कमी की पूर्ति हो सके। हार्दिक ने अपने दादा धूड़ाराम यादव को वृक्षारोपण की प्रेरणा के लिए आदर्श बताया हैं।
8 वर्षीय बालक ने 21 पेड़ लगाए
July 12, 2021
0