नीमकाथाना। पाटन पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को 96 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रेताओं व शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्य के निर्देश प्राप्त हुये थे।
प्राप्त आदेशों की पालना में एएसपी रतन लाल भार्गव व व्रताधिकारी गिरधारी लाल शर्मा पुलिस के निकटतम परवीजन में बृजेश सिंह तंवर थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमे इंतियाज खाँ, धर्मवीर, हंसराज ने अशोक पुत्र हेमराज निवासी ढाणी चबूतरा की, गावली को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया।
थाना थानाधिकारी तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना पर टीम ने मेहाडा रोड पर आरोपी अशोक से इक्कीस बोतल ट्यूबोर्ग बीयर, नौ विंटेज ब्लू व्हिस्की, 28 पव्वे वोदका, 28 देशी पव्वे, दस मेकडोविल विस्की बरामद किये। पुलिस आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।