नीमकाथाना। कोरोना महामारी में अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। युवा समाज सेवक सचिन चाहर व उनके साथियों द्वारा कोविड महामारी काल में दिन रात अपनी सेवाएं देने वाले पुलिसकर्मियों सहित मीडियाकर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर दिए। युवाओं ने कोतवाली थाना, सदर थाना एवं डिप्टी कार्यालय, सब जेल सहित वन विभाग के समस्त स्टाफ को मास्क सेनेटाइजर भेंट किए। इस अवसर पर आर्यन चौधरी, शुभम चौधरी, निखिल अग्रवाल, तरुण सिंह, हरीश, रजत जांगिड़ आदि युवा टीम उपस्थित रहे।