नीमकाथाना। वन विभाग द्वारा अवैध खनन करते हुए जेसीबी मशीन को जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक रेंजर श्रवण कुमार बाजिया ने जानकारी देते बताया की वन सुरक्षा हेतु रेंज नीम का थाना गस्ती दल टीम ने टोडा वन क्षेत्र में क्वार्ट्ज़ पत्थरों का खनन करते जेसीबी जप्त की। वही गस्ती दल प्रभारी रविसिंह भाटी ने बताया की जेसीबी के साथ ड्राइवर सहित 7 से 8 जने थे जो गश्ती दल की गाड़ी आते देख भाग छुट्टे। जेसीबी को पुलिस चौकी टोडा में खड़ा किया गया है। साथ ही राजस्थान वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
वन विभाग ने अवैध खनन करते जेसीबी जप्त की
May 05, 2021
0