नीमकाथाना।उपखंड क्षेत्र में सरकार द्वारा महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित हो इसके लिए स्थानीय पुलिस कर्मी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने, आमजन कोविड-19 गाइड लाइन की पालना सही तरीके से करें इसके लिए पुलिस प्रशासन शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में तो मुस्तैदी से कार्य कर रहा है साथ ही क्षेत्र की हरियाणा एवं झुंझुनू जिले से लगती बॉर्डर सीमा पर पुलिस जवान दिन रात ड्यूटी कर रहे है।उपखंड क्षेत्र में बॉर्डर सीमा से लगे गांवों में आने वाले लोगों को जांच कर शहर में आने दे रहे हैं। तथा बेवजह घूमने वाले लोगों को समझाइश कर उनको घर में रहने की हिदायत दे रहे है साथ ही चालान काटे जा रहे है। रविवार को पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा ने विभिन्न चैक पोस्टों का निरीक्षण किया । वहां पर तैनात जवानों को गाईडलाइन कि पालना सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तथा आमजन के रक्षा को लेकर दिन रात अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले जवानों की हौसला अफजाई करते हुए पुलिस कर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर दिए । पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर चौकियों पर तैनात जवानों से आमजन को गाईडलाइन कि पालना करवाने की अपील की एवं जो लोग राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना नहीं करते हैं और महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
पुलिस उपाधीक्षक शर्मा ने बॉर्डर सीमा से लगी चौकियों का किया निरीक्षण, ड्यूटी कर रहे जवानों को मास्क और सैनिटाइजर दिए
May 02, 2021
0